SSC GD Constable Recruitment 2026: 25,487 पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन
कर्मचारी
चयन आयोग (SSC) ने Constable
(GD) in CAPFs, SSF और Rifleman (GD) in Assam
Rifles Examination 2026 का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के
अंतर्गत BSF, CISF, CRPF, ITBP, SSB, SSF और Assam Rifles में कुल 25,487 पदों पर नियुक्ति की जाएगी ।
यह भर्ती
10वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है।
SSC GD 2026 – महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates)
- ऑनलाइन
आवेदन शुरू: 01 दिसंबर 2025
- आवेदन की
अंतिम तिथि: 31 दिसंबर 2025 (रात 11 बजे तक)
- फीस
भुगतान की अंतिम तिथि: 01 जनवरी 2026
- आवेदन
सुधार विंडो: 08 से 10 जनवरी 2026
- कंप्यूटर
आधारित परीक्षा (CBE): फरवरी
– अप्रैल 2026 (संभावित)
SSC GD 2026 Vacancy Details
(Force Wise)
|
बल (Force) |
कुल पद |
|
BSF |
616 |
|
CISF |
14,595 |
|
CRPF |
5,490 |
|
SSB |
1,764 |
|
ITBP |
1,293 |
|
Assam Rifles |
1,706 |
|
SSF |
23 |
|
कुल पद |
25,487 |
शैक्षणिक
योग्यता (Educational Qualification)
- उम्मीदवार
का 10वीं
(Matriculation) पास
होना अनिवार्य है
- योग्यता 01 जनवरी
2026 तक
प्राप्त होनी चाहिए
आयु सीमा
(Age Limit)
- न्यूनतम
आयु: 18 वर्ष
- अधिकतम
आयु: 23 वर्ष
- जन्म
तिथि: 02-01-2003 से 01-01-2008 के बीच
आयु में
छूट
- SC / ST: 5 वर्ष
- OBC: 3 वर्ष
- Ex-Serviceman: नियमानुसार
वेतनमान
(Salary / Pay Scale)
- Pay Level – 3
- ₹21,700 – ₹69,100 प्रति माह
- साथ में DA,
HRA और अन्य सरकारी भत्ते लागू
होंगे
चयन
प्रक्रिया (Selection Process)
SSC GD Constable 2026 की चयन प्रक्रिया निम्न चरणों में होगी:
- Computer Based Examination (CBE)
- Physical Efficiency Test (PET)
- Physical Standard Test (PST)
- Medical Examination
- Document Verification
SSC GD परीक्षा पैटर्न (Exam Pattern)
- कुल
प्रश्न: 80
- कुल अंक: 160
- समय: 60 मिनट
- नेगेटिव
मार्किंग: 0.25 अंक
विषय:
- General Intelligence & Reasoning
- General Knowledge & Awareness
- Elementary Mathematics
- Hindi / English
Physical Efficiency Test (PET)
पुरुष
उम्मीदवार
- 5 किमी
दौड़ – 24 मिनट में
महिला
उम्मीदवार
- 1.6 किमी
दौड़ – 8½ मिनट में
आवेदन
शुल्क (Application Fee)
- सामान्य /
OBC / EWS: ₹100
- SC / ST / Ex-Serviceman / महिला उम्मीदवार: शुल्क माफ
आवेदन
कैसे करें? (How to Apply)
- SSC की
आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएँ
- One Time Registration (OTR) करें
- SSC GD Constable 2026 फॉर्म भरें
- फोटो,
सिग्नेचर अपलोड करें
- फीस जमा
कर फॉर्म सबमिट करें


